भाजपा प्रदेश नेता से शिष्टाचार भेंट में निदेशक प्रभारी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का दिया आश्वासन
बर्नपुर(भरत पासवान) । सेल इस्को स्टील प्लांट के नवनियुक्त प्रभारी सुरजीत मिश्रा को बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में भाजपा प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह ने नवनियुक्त निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह से निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान नवनियुक्त निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने पूर्व की तरह आईएसपी के आधुनिकीकरण कार्य में स्थानीय लोगों की नियुक्ति को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। भाजपा प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह ने बताया कि नवनियुक्त निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा से भेंट के दौरान स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने में प्राथमिकता देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने कहा कि आईएसपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही आईएसपी के आधुनिकीकरण परियोजना को मंजूरी मिली है। वहीं इस आधुनिकीकरण परियोजना के कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने में प्रबंधन किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह के साथ मोहन हेला भी मौजूद रहे।