भाजपा ने जिला के सात विधानसभा प्रभारियों की घोषणा
आसनसोल । भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल जिला में संगठन के लिए सात विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। यह घोषणा पार्टी के जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य द्वारा जारी किया गया है। पांडवेश्वर विधानसभा के लिए मधुमिता चटर्जी, रानीगंज विधानसभा के लिए केशव पोद्दार, जामुरिया विधानसभा के लिए शम्पा रॉय, बाराबनी विधानसभा के लिए राम अधिकारी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के लिए आशा शर्मा, आसनसोल उत्तर विधानसभा के लिए काकली घोष, कुल्टी विधानसभा के लिए प्रशांत चक्रवर्ती को दायित्व दिया गया।