आसनसोल । आसनसोल के हटन रोड मोड़ स्थित ऐतिहासिक अटवाल भवन में अवैध रूप से बनाए गए मार्केट में अवैध रूप से चल रहे मार्केट को कंपनी ने ताला लग गया। ज्ञात हो ताला न ही नगर निगम और न ही पुलिस ने मारा। स्टोर को बंद कर लगाये सील को देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कंपनी का कुछ बयान नहीं मिला है। वहीं नगर निगम और पुलिस भी इससे अंजान है। गौरतलब है कुछ महीने पहले निगम के आयुक्त एवं सचिव ने संयुक्त पत्र जारी कर अवैध ट्रेड लाइसेंस रद्द करने के साथ ही वहां चल रहे व्यवसाय को बंद करने का निर्देश दिया था। लेकिन इसके बाद भी कोई असर होता नहीं दिख रहा था। इसके करीब ढाई साल पहले 2022 में भी मेयर बिधान उपाध्याय ने पत्र लिखकर कंपनी को सूचित किया था कि वह अवैध रूप से चल रहे व्यवसाय को बंद करें, अन्यथा नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।