बर्नपुर(भरत पासवान) । कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों की हत्या किए जाने की घटना से पूरे देश में उबाल है। वहीं इस घटना के विरोध में बर्नपुर नागरिक मंच के बैनर तले बुधवार की शाम ए बी टाइप पूजा मंडप समक्ष से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला, पुरुषों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मोमबत्ती जुलूस ए बी टाइप पूजा मंडप समक्ष से आरम्भ होकर स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों की परिक्रमा कर बारी मैदान समीप बर्नपुर टाउन पूजा समक्ष समाप्त हुई। वहीं इस मोमबत्ती जुलूस में स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, दिलीप ओरांग सहित सैकड़ों महिला, पुरुष शामिल हुए। इस दौरान पार्षद अशोक रुद्र ने आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मृतकों के प्रति उनकी पूरी संवेदना है। अब समय आ गया है कि सरकार को उनके घर में घुसकर कड़ा जवाब दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म, जाति से कोई संबंध नहीं है।