तृणमूल युवा कांग्रेस के मोमबत्ती जुलूस में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर आतंकियों के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
बर्नपुर(भरत पासवान) । कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा बेकसूर पर्यटकों की बर्बर तरीके से हत्या किए जाने की घटना के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आसनसोल दक्षिण टाउन ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार की शाम बर्नपुर बस स्टैंड समक्ष से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। उपमेयर अभिजीत घटक एवं तृणमूल युवा ब्लॉक अध्यक्ष अभिक गोस्वामी के नेतृत्व में निकाले गए इस मोमबत्ती जुलूस में सैकड़ों की संख्या में तृणमूल युवा कर्मियों के साथ आम लोग शामिल हुए। वहीं मोमबत्ती जुलूस बर्नपुर बस स्टैंड से आरम्भ होकर हीरापुर थाना आदि इलाके की परिक्रमा कर बारी मैदान समीप स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा समक्ष पहुंच सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, डॉ देवाशीष सरकार, पार्षद अक्षय घोष, मोहम्मद हरस्तुल्ला, अभिक गोस्वामी आदि ने अपने वक्तव्य के दौरान घटना की तीव्र निंदा कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।