आसनसोल । कांग्रेस की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आर्थिक अनियमितताओं और अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया और मेयर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी, शाह आलम कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, मोहम्मद शाकिर सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि वर्तमान नगर निगम में धड़ल्ले से अवैध कारोबार चल रहा है उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत पूरे नगर निगम क्षेत्र में कम से कम 40 मैरिज हाल है। लेकिन उनमें से एक का भी टेंडर नहीं हुआ है और हर एक मैरिज हॉल का संचालन किसी टीएमसी के नेता द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मैरिज हॉल से जो कमाई होती है। उसका पैसा नगर निगम में नहीं पहुंचता। उन्होंने उदाहरण के लिए 22 नंबर वार्ड अंतर्गत शुभम मैरिज हॉल का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में कांग्रेस की तरफ से शुभम मैरिज हॉल को लेकर एक आरटीआई किया गया था। जिसमें नगर निगम से यह पूछा गया था कि कब से शुभम मैरिज हॉल का टेंडर हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आरटीआई का जो जवाब नगर निगम की तरफ से मिला उसे सुनकर हंसी आ जाएगी। जवाब में कहा गया कि लंबे समय से टेंडर किया गया है। उन्होंने ने कहा कि एक सरकारी कार्यालय से सवाल किया जा रहा है। लेकिन उसके जवाब में सरकारी कार्यालय की तरफ से कोई निश्चित साल नहीं बताया जा सका। यह बताया जा रहा है कि लंबे समय से टेंडर किया जा रहा है। जब आरटीआई में यह पूछा गया कि शुभम मैरिज हॉल से कितनी धनराशि नगर निगम को मिलता है तो इसके जवाब में कहा गया कि शुभम मैरिज हॉल का टेंडर जिसे मिला है और नगर निगम को 50-50 प्रतिशत के आधार पर कमाई का बंटवारा होता है लेकिन यह नहीं बताया गया की कितनी धनराशि का 50 फीसदी देता है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर इतने गुपचुप तरीके से जवाब क्यों दिया जा रहा है। पारदर्शिता क्यों नहीं दिखाई जा रही। उन्होंने कहा कि अगर शुभम मैरिज हॉल से आसनसोल नगर निगम को 50 फीसदी की धनराशि भी उपलब्ध होती है तो पिछले 15 सालों में नगर निगम की कमाई लाखों में होनी चाहिए थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने नगर निगम से सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि पिछले 15 सालों में शुभम मैरिज हॉल से नगर निगम को ढाई सौ रुपए प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उस वार्ड के लोग जो मैरिज हॉल को अपने कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। वह मैरिज हॉल के लिए कितना पैसा दिया जाता है उसकी स्लिप दिखाने से डरते हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं टीएमसी के नेता उनके खिलाफ पुलिस का सहारा लेकर कोई कार्रवाई न कर दें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुभम मैरिज हॉल की बात नहीं है। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के किसी भी इलाके में जो भी मैरिज हाल है। सबकी यही हालत है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ बोरो चेयरमैन की शह पर हो रहा है। वही पार्किंग को लेकर भी कांग्रेस नेता ने अपनी आवाज उठाई और कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस द्वारा पार्किंग को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कहा गया था कि एक या दो पार्किंग को छोड़कर बाकी किसी भी पार्किंग से नगर निगम को पैसा नहीं मिल रहा है। वहीं इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है यहां पर हर एक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम भी चाहता है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में शांति बनी रहे और सबको राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जिस मैरिज हॉल को लेकर कांग्रेस द्वारा आज सवाल उठाया गया उसका टेंडर हो चुका है और उसको लेकर जो भी शिकायत है उस पर गौर किया जा रहा है।