आसनसोल । आसनसोल के हटन रोड को जाम मुक्त करने एवं ड्रेन निर्माण के लिए गुरुवार अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करना था मगर कुछ कारणों के कारण फिलहाल फिर से स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को एक बार फिर से जोरदार तरीके से अभियान चलाने की तैयारी की गई थी। वहीं इस बार बैठक के बाद माइकिंग भी की गई। गुरुवार को कार्रवाई काफी जोरदार होने वाली थी। लेकिन अचानक फिलहाल कुछ कारणों से अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित किया गया। माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव में यह निर्णय लिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर आसनसोल वासियों द्वारा जताई जा रही आशंका और भविष्यवाणी फिर से सच साबित हुई।मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि हटन रोड के दुकानदारों ने कुछ दिन की समय मांगी है। उन्होंने कहा कि उनलोगों ने कहा कि वह लोग खुद दुकानें हटा लेंगे। यह कार्य भी उनलोगों ने शुरू कर दिया है। इसलिए फिलहाल अभियान स्थगित रखा गया है।