आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज राजा राममोहन राय की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, मो. हसरतुल्लाह, निगम के हेड क्लार्क बिरेन अधिकारी, कलोल राय सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राजा राममोहन राय ने बंगाल के नवजागरण के दौर में अहम भूमिका निभाई थी। उनके विचार बेहद आधुनिक थे। लेकिन उनकी जड़ें भारतीय परंपराओं में थीं और उन्होंने बंगाल में सोच में स्थाई परिवर्तन लाने के लिए काफी प्रयास किया। उन्हीं की वजह से सती प्रथा समाप्त हो सकी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा राजा राममोहन राय जैसे महापुरुषों को याद करता है ताकि आने वाले पीढ़ी उनके आदर्शों पर चल सके।