मंडल परिवार की ओर से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा की समाप्ति, हजारों महिलाओं को दी गई प्रणामी
आसनसोल । आसनसोल के सेनरेले रोड कन्यापुर हाई स्कूल ज्योति जिम के सामने मैदान में नानी गोपाल मंडल, शांतारानी मंडल, जयदेव मंडल, शुकदेव मंडल, बुद्धदेव मंडल एवं मंडल परिवार की ओर से 17वां वार्षिक 10 दिवसीय धार्मिक और 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा की श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा की समाप्ति रविवार की रात हो गई। सोमवार को अष्टम प्रहर नाम यज्ञ किया गया। यज्ञ में मंडल परिवार के सदस्य बैठे थे। यज्ञ समाप्ति के बाद हजारों महिलाओं को एक साड़ी, एक सेव और प्रणामी के तौर पर 100 रुपया दिया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके आयोजक मंडली के जयदेव मंडल ने कहा कि बीते 16 साल से भागवत कथा और धार्मिक कार्यक्रम करते आ रहे है।
इस साल 17 वां 10 दिवसीय धार्मिक और 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा हो रहा है। श्रीमद्भागवत कथा की समाप्ति रविवार की रात हो गई। उन्होंने कहा कि जब तक वे जिंदा रहेंगे, यह धार्मिक और भागवत कथा का आयोजन होते रहेगा। श्रद्धालु की सेवा में कोई कमी नहीं होने दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को अष्टम प्रहर नाम यज्ञ, प्रातः श्रीमद्भागवत की पूर्णाहुति हुई। हजारों श्रद्धालुओं को एक साड़ी, एक सेव एवं प्रणाली के तौर पर 100 रुपया दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि 3 जून मंगलवार प्रातः आठवां वाच नाम यज्ञ विश्राम, वर्णाध्य नगर परिक्रमा, मध्याह्न श्री राधाब्रज मोहन का भोगराग श्री महाप्रसाद वितरण एवं विश्राम होगी।