आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वॉइस चेयरमैन डॉ.अमिताभ बासु ने किया छठ घाटों का दौरा
आसनसोल । कुछ ही दिनों में आस्था का महापर्व छठ मनाया जाएगा। इसे देखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से निगम इलाके के तमाम छठ घाटों की साफ- सफाई की जा रही है। शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु ने आसनसोल नगर निगम के चार नम्बर बोरो के सभी 12 छठ घाटों का दौरा किया और वहां चल रही साफ सफाई का जायजा लिया। दौरे के दौरान डॉ. अमिताभ बासु ने निगम के असिटेंट इंजीनियर काजल चक्रवर्ती, सेनिटेशन विभाग के कृष्णप्रसन्न घोष, मो. हिदायुताल्ला खान भी मौजूद थे। अमिताभ बासु ने बोरो चार इलाके के 12 छठ घाटों का दौरा किया । इनमें इलाके का सबसे बड़ा तालाब पद्म पुकुर बरफ कल के पास नार्थ प्वाइंट स्कूल के पास के कई तालाबों का दौरा किया। इस संदर्भ में अमिताभ बासु ने कहा कि पिछले साल 11 घाटों में छठ पूजा का आयोजन किया गया था। इस साल 12 घाटों में छट का आयोजन जाएगा। उन्होंने कहा कि बोरो चार के अन्तर्गत सभी घाटों में साफ सफाई का काम 80 फीसदी तक कर लिया गया है । वहीं उन्होंने बताया कि जिन घाटों तक जाने के रास्ते जर्जर हैं उनकी भी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काली पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा । प्रतिमाओं को निकालकर फिर से एकबार तालाबों की सफाई की जाएगी।