अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आशा कर्मियों ने सीएमओएच कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपी ज्ञापन
आसनसोल । बाराबनी, सालानपुर, कांकसा, जामुड़िया ब्लाक की आशा कर्मियों ने शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपी। इस संदर्भ में इन आशा कर्मियों की नेत्री उषा आचार्य ने कहा कि आशा कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रखा था। वैक्सीन देने की प्रक्रिया को भी बरकरार रखा था। लेकिन जब बात इनकी समस्याओं की आई तो कोई इनकी सुध नहीं ले रहा है। इनको अब तक वही चार हजार रुपये में काम करना पड़ रहा है जो कि महंगाई के इस दौर में संभव नहीं है। वहीं इनका कहना था कि अभी तक उनको कोरोना काल में उनकी सेवाओं के लिए जो अतिरिक्त राशि देने का वादा किया गया था, वह भी नहीं मिला। उन्होंने अपना वेतन 21 हजार करने की मांग की। साथ ही इनका आरोप था कि सरकारी घोषणा के अनुसार भले बुधवार को इनको हफ्ते में एकदिन छुट्टी देने की बात कही गई हो लेकिन अगर वह उस दिन ड्युटी पर नहीं जाती तो इनका वेतन काट लिया जाता है। इनकी एक और शिकायत वैक्सीन को लेकर भी थी। इनका कहना था कि वैक्सीन लगाने को लेकर इन्होंने जो अतिरिक्त काम किया है। उसकी बकाया राशि भी इनको नहीं दी गई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर शुक्रवार आशा कर्मियों ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपी। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपलोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।