वकील पर हुए हमले के मामले में 42 दिनों के बाद आरोपियों को मिली जमानत
आसनसोल । आसनसोल जिला अदालत के युवा वकील ताबीज सरवर पर जानलेवा हमला करने से सम्बंधित मामले में गिरफ्तार तथा तकरीबन 42 दिनों से आसनसोल जेल में रहने के बाद आरोपी अभिषेक सिंह, इंद्रजीत सिंह, विमल ठाकुर तथा लव माजी की जमानत गुरुवार को वकील ताबीज सरवर की सहमति से शपथ पत्र देकर कराई गई। गुरुवार को ही शाम में आरोपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित वकील से माफी मांगकर भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
वहीं घटनास्थल पर आसनसोल जिला कोर्ट के कुछ वकील, पुलिस समेत भाड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। आपको बता दें कि वकील से जुड़ा मामला होने के कारण इन आरोपियों के लिए कई दिनों तक किसी भी वकील ने जमानत की पैरवी नहीं की थी। लिहाजा आरोपियों को कई दिनों से जेल में रहना पड़ा। उक्त मामले पर ताबीज सरवर के पिता गुलाम सरवर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि बीते 15 सितंबर को भगत सिंह मोड़ स्थित कलकत्ता स्वीट्स के समीप कुछ आरोपियों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद गंम्भीर हालात में उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था।