मलय घटक की निगरानी में उत्तराखंड में मृत आसनसोल की पर्यटक का शव लाया गया उनके घर
आसनसोल । बीते दिनों उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में इस राज्य के पांच सैलानियों की मौत हो गयी थी। शनिवार को इनके शवों को राज्य में लाया गया। इन पांच लोगों में आसनसोल के महिशीला इलाके के अरविंद पल्ली की रहने वाली सावनी चक्रवर्ती थी। शनिवार को राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने अपनी निगरानी में इनके शव को महिशीला में इनके घर पंहुचा दिया। इस संदर्भ में मलय घटक ने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है जिसमें पांच
सैलानियों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को हादसे के बारे में पता चला उन्होंने बिना कोई वक्त गंवाएं उनकी मदद के लिए जरुरी कदम उठाए। मलय घटक ने कहा कि सुबह की फ्लाईट से पहले तीन शव बाद में एक अन्य फ्लाईट से दो और शवों को कोलकाता लाया गया। इसके उपरांत ममता बनर्जी के निर्देश पर उन्होंने और अरुप विश्वास ने सभी शवों को अपनी हिफाजत में लिया और उनको उनके परिजनों तक पंहुचाया। मलय घटक ने कहा चूकि यह
हादसा दुसरे प्रदेश में हुआ था। इस लिए परिवार के लोगों के लिए शवों को अपने स्तर पर लेकर आना काफी मुशकिल होता। यही वजह है कि ममता बनर्जी ने मानवता की नजीर पेश करते हुए इन शवों को इनके परिजनों
तक पंहुचाया। इस मौके पर नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपाध्यक्ष मानस दास स्थित सैकड़ो स्थानीय निवासी मौके पर मौजूद थे। इलाके में शोक की लहार फैल गई थी।