फर्जी डीएसपी बन कर लोगों को चुना लगाने वाला सहित, सहित 2 गिरफ्तार
आसनसोल । राज्य में पिछले कुछ दिनों पहले फर्जी आईएएस अधिकारी की घटना ने काफी हडकंप मचाया था। वहीं अब फर्जी डीएसपी बन कर लोगों से वसूली करने के आरोप में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया। आरोपियों में एक दक्षिण थाना का ही सिविक पुलिस बताया जा रहा है। वहीं एक और आरोपी कौस्तव बनर्जी है जो एसबी गोरई रोड का निवासी बताया जाता है। जिसके पास से ईसीएल का आइडेंटी कार्ड पुलिस के फर्जी ड्रेस कार्ड बैच आदि बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कौस्तव लोगों को फोन कर
खुद को डीएसपी बताते हुए डराता था उसके बाद वह उनसे वसूली करता था। इसमें सिविक पुलिस जीतू ही उनका सहयोग करता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। फर्जी डीएसपी ईसीएल के सुरक्षा गार्ड एवं चालक दक्षिण थाना का सिविक कर्मी है। कोर्ट में आरोपियों को भेजकर रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उनलोगों से गहन पूछताछ की जाएगी।