कुल्टी । हमारा संकल्प ने यह दृढ़ निश्चय किया है कि हम उन क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाएंगे जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी आज भी बेहतर शिक्षा से वंचित हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारा संकल्प ने अपना 49वां ‘शिक्षा में सहयोग’ केंद्र जुनूट गांव, चिनाकुरी में जुनूट क्लब के सहयोग से भव्य रूप से उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर हमारा संकल्प के संस्थापक अजय सिंह (वर्तमान में रीजनल कमिश्नर-I, EPFO, त्रिवेन्द्रम, केरल में पदस्थ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मौमिता चौधरी (मुख्य समन्वयक – शिक्षा में सहयोग) एवं विशिष्ट अतिथिगण अरिजीत धीबर, विक्रम पासवान, दीपेन साहा, कृष्ण कुमार एवं पोरेश भी उपस्थित थे। भगवती बाउरी, जो इस केंद्र की अध्यापिका होंगी, ने जुनूट गांव और जुनूट क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थी एवं ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। हर्षपूर्वक सूचित किया जाता है कि कक्षाएं रविवार को शाम 4 बजे से प्रारंभ की जाएंगी। यह हमारे उस संकल्प की एक और मजबूत कड़ी है, जिसके माध्यम से हम समाज के हर वर्ग को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।