आसनसोल के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक
आसनसोल । हर गुजरते दिन के साथ साथ आसनसोल में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाजारो में हर वक्त उमड़ती भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी दबाव रहता है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ट्राफिक) के नेतृत्व में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसीपी ट्राफिक के कार्यालय में हुई इस बैठक के दौरान डीसीपी ट्रैफिक आनंद राय के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। इनके साथ ही आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी और आरटीओ दफ्तर के अन्य अधिकारी आसनसोल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, फास्बेक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया, फूड-वेजिटेबल विभाग के प्रतिनिधि, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि और ट्रेड यूनियन नेता राजू अहलूवालिया तथा अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए सभी विभागों और व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधिओं के बीच मतों का आदान प्रदान किया गया। बैठक से एक चीज जो उभरकर सामने आई वह यह कि बहुत जल्द ही आसनसोल में नई ट्रैफिक नियम को लागू किया जाएगा जिससे आसनसोल शहर को जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही शहर के लोगों को दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिलेगी। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि डीसीपी ट्राफिक के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द नए ट्रैफिक नियमों से आसनसोल वासियों को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिलेगी।