आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल कामर्शियल टैक्स आसनसोल चार्ज में नये पदास्थपित सिनियर ज्वांइट कमिश्नर मो: इकराम हैदर का स्वागत किया। पुष्प दुपट्टा एवं मिष्ठान के साथ स्वागत एवं परिचय के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल चेंबर एवं विभाग के बीच अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह अच्छा संबंध बना रहेगा। मो: इकराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ये संबंध और दुरूस्त होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी तरह की असुविधा होने पर उनसे सम्पर्क करें। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स सचिव शम्भू नाथ झा ने इस औपचारिक मुलाकात को काफी सफल बताया और व्यवसाइयों से आहवान किया कि विभाग से आतंकित न हो। प्रतिनिधिमंडल में सचिव शम्भू नाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी, संयुक्त सचिव राजू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष आलोक धर मौजूद थे।