आसनसोल । कुछ दिन पहले एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज को आसनसोल के मुर्गासाल इलाके में एक होटल से जाली नोट का कारोबार करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार आसनसोल अदालत ने दानिश अजीज को इस मामले में जमानत दे दी। इस संदर्भ में दानिश अजीज के अधिवक्ता शेखर कुंडू से बात की तो उन्होंने कहा कि दानिश पर जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसमें सर्वोच्च सजा 7 साल की हो सकती थी, जो की जमानत योग्य आरोप था। उन्होंने अदालत के सामने यह बात रखी इसके अलावा उन्होंने एक और बात जो जज के सामने पेश की वह यह की पुलिस रिमांड में दानिश अजीज पर अत्याचार किया जा रहा था। दानिश को मिर्च घुला हुआ पानी पीने पर मजबूर किया जा रहा था। जिस वजह से उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई है। हालांकि जब शेखर कुंडू से पूछा गया कि क्या पुलिस रिमांड में दानिश के साथ पुलिस वालों ने मारपीट भी की है तो इस पर शेखर कुंडू ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कह सकते। लेकिन इस तरह के भी आरोप लग रहे हैं। वहीं एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष इमरान सोलंकी भी आज आसनसोल अदालत परिसर में उपस्थित थे। उन्होंने भी कहा कि आज आसनसोल अदालत में जो कुछ भी हुआ वह सच्चाई की जीत थी। इमरान सोलंकी ने कहा कि एक साजिश के तहत दानिश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस रिमांड में दानिश को मजबूर किया गया कि वह झूठा जुर्म कबूल कर ले और कबुल नामे पर दस्तखत कर दे, जब दानिश अजीज ने ऐसा करने से इनकार किया तो पुलिस वालों द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई जिसका नतीजा यह हुआ कि जो व्यक्ति अपने पैरों पर चलकर थाना गया था। आज उसकी ऐसी हालत हो गई है कि वह अदालत में खड़ा नहीं रह पा रहा था। उसे लेटना पड़ रहा था। इमरान सोलंकी ने भी आरोप लगाया कि पुलिस रिमांड में दानिश को मिर्च घुला हुआ पानी पिलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि दानिश पार्टी के एक बेहद मजबूत स्तंभ है और पार्टी के सर्वोच्च नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी दानिश अजीज के बारे में हैदराबाद से खोज खबर ले रहे हैं। इमरान सोलंकी ने कहा कि आज वह एक भविष्यवाणी करना चाहते हैं 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में किसकी सरकार बनेगी यह तो पता नहीं लेकिन जो वर्तमान मंत्री है। वह अपने पद पर नहीं रह पाएंगे। वहीं दानिश अजीज के पिता मोहम्मद अजीज अमरोही ने कहा कि आज अदालत में सच जीत गया। उन्होंने कहा कि जिस दिन दानिश अजीज को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने उसी दिन कहा था कि उनके बेटे को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे फसाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उसने अपनी पार्टी को काफी मजबूती प्रदान की है। लेकिन आज अदालत ने सही फैसला सुनाया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में दानिश इन झूठे इल्जामों से बरी हो जाएंगे।