अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस के अवसर पर जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान
आसनसोल । अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस के अवसर पर जीआरपी द्वारा आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर जीआरपी की टीम ने लोगों को पंपलेट के माध्यम से जागरूक करते नजर आएं। इसके साथ ही दिवस की उद्देश्य को लेकर भी जानकारी दी गई। सनद रहे कि हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस विशेष को लेकर प्रत्येक वर्ष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। लोगों को मादक द्रव्य के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है। वहीं नशा ज्यादातर युवाओं को अपने चपेट में ले रखा है, इसलिए युवाओं के बीच इस दिवस विशेष में खासकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाता है। बेरोजगारी, अपराध, परिवारिक कलह और सामाजिक समस्याओं को देखते हुए भी युवा नशा की ओर खींचा चला जाता है। ऐसे ही युवाओं को काउंसलिंग की जाती है। इसके साथ ही उन्हें नशा से दूर कर मुख्यधारा के साथ जोड़ने की कोशिश होती है। इसी कड़ी में जीआरपी सभी प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं कहा गया कि रेल यात्रा के समय किसी के द्वारा दिया हुआ कोई भी सामान का सेवन नहीं करना चाहिए।