आसनसोल । पवित्र रथ यात्रा के अवसर पर शुक्रवार घांटी ज्वेल्स में स्वर्ण आरोही नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में शिल्पांचल के प्रसिद्ध अधिवक्ता सह समाजसेवी शेखर कुंडू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा घांटी ज्वेल्स के प्रबंधक शुभोजित घांटी, घांटी क्लॉथ स्टोर के मालिक सह विशिष्ट समाजसेवी सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी उपस्थित थे। शेखर कुंडू ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर शेखर कुंडू ने प्रतीकात्मक रूप से एक रथ को भी खींचा। पत्रकारों से बात करते हुए शेखर कुंडू ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उनके अभिन्न मित्र सुब्रत घांटी के बेटे शुभोजित घांटी द्वारा इतने बेहतरीन ढंग से घांटी ज्वेल्स का संचालन किया जा रहा है और आज रथ के पवित्र दिन से आने वाले 5 जुलाई तक यहां पर जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं। वह भी सराहनीय हैं, उन्होंने शुभोजीत को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं शुभोजीत घाटी ने कहा कि वह शेखर कुंडू के आभारी हैं जिन्होंने रथ के पवित्र दिन यहां पर आकर उनके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 5 जुलाई तक घाटी में स्वर्ण आरोही नाम से एक कार्यक्रम किया जाएगा। इसके जरिए आने वाले ग्राहकों को विशेष कर हीरे की खरीदारी पर आकषर्ण ऑफर दिए जाएंगे। वहीं सोने चांदी की खरीदारी पर भी ग्राहकों को आकषर्णीय छूट और ऑफर दिए जाएंगे। उन्होंने आसनसोल की जनता से इस स्वर्ण आरोही ऑफर का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सोना के गहनों की मेकिंग चार्ज पर 15 फीसदी की छूट, हीरा के गहनों पर 20 फीसदी की छूट, रत्नों पर 10 फीसदी की छूट
चांदी के आभूषणों की मेकिंग पर 10 फीसदी की छूट है। उन्होंने कहा कि सीमित समय के लिए यह ऑफर है और रथ यात्रा के अवसर पर विशेष रूप से लागू किया गया है।