बर्नपुर । बर्नपुर 8 नंबर बस्ती स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल के सामने लाला लाजपत नव युवक संघ परिसर में आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का खूंटी पूजा किया गया। शुक्रवार रथ यात्रा के शुभ अवसर पूजा पंडाल का खूंटी पूजा विधि विधान के साथ किया गया। क्लब के दीप नारायण यादव ने कहा कि इस वर्ष काल्पनिक मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष लाला लाजपत नव युवक संघ के दुर्गापूजा देखने आस पास के श्रद्धालुओं के साथ दूर दराज के श्रद्धालु आते है। शिल्पांचल में पूजा पंडाल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है। बहुत बार पुरस्कृत भी किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहता है। खूंटी पूजा के अवसर पर स्थानीय पार्षद कंचन मुखर्जी, संघ के मुख्य संरक्षक विमल कुमार सिंह, सुभाष यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।