आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम गुजरात भवन में शुक्रवार को श्री बिहारी जी सेवा समिति आसनसोल के तत्वावधान में श्री बिहारी जी महाराज एवं बाबा श्री पुरुषोतम दास जी का 23 वां वसंतोत्सव (वार्षिक उत्सव) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बाबा का अलोकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत, फूलो की होली, छप्पन भोग, भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। भजनों की अमृत वर्षा में कोलकाता के विजय सोनी और आसनसोल के मनोहर जी व्यास ने अपने भजनों कि अमृत वर्षा से सभी श्रृद्धालुओं को झुमाए। एक से बढ़कर एक भजन पर श्रद्धालु झूम झूमकर नाचे। आयोजन में आसनसोल शिल्पांचल के अलावा नेपाल, रांची, वाराणसी, कोलकाता, बासोपट्टी से श्रद्धालु आए थे। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, श्री बिहारी जी सेवा समिति आसनसोल के अध्यक्ष राकेश जालान, उपाध्यक्ष विकास जालान, सचिव रितेश जालान, संयुक्त सचिव हर्षित जालान, कोषाध्यक्ष संजय जालान, सहायक कोषाध्यक्ष रौनक जालान सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।