पार्षद अशोक रुद्र ने दुकानदारों से मिली शिकायत के बाद सेल प्रबंधन सहित प्रशासन को थी लिखित शिकायतबर्नपुर(भरत पासवान)। बर्नपुर टाउनशिप के स्टेशन रोड स्थित मुक्ता दल मोड़ समीप आईएसपी की खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा था। जिसे अवैध बताकर स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र ने इसकी लिखित शिकायत सेल प्रबंधन के साथ स्थानीय प्रशासन से की थी। वहीं आईएसपी प्रबंधन।ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के पश्चात निर्माण अवैध पाकर उसे जमींदोज कर दिया। इसे लेकर शनिवार की सुबह आईएसपी प्रबंधन के निर्देश पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती में बुलडोजर की सहायता से निर्माण को तोड़ दिया गया। वहीं इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने पार्षद अशोक रुद्र को फूलों की माला पहनाकर आभार जताया एवं इस अवैध निर्माण के विरुद्ध हुई कार्रवाई का श्रेय उन्हें दिया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों ने सेल आउटलेट समीप आईएसपी की खाली जमीन पर अवैध निर्माण होने की शिकायत उनसे की थी जिसके बाद उन्होंने दो दिन पूर्व ही इस अवैध निर्माण को लेकर प्रेसवार्ता करने के साथ इसकी लिखित शिकायत सेल प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन के साथ संबंधित अधिकारियों को की थी। वहीं इस पर बुलडोजर चलने से यह साफ हो गया है कि यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था। यही नहीं इसी स्थान के पास वर्षों से जारी गणेश पूजा के लिए थोड़ी सी जमीन आईएसपी प्रबंधन से मांगी गई थी लेकिन नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि आईएसपी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से आईएसपी के वैध निर्माण के पीछे अवैध निर्माण किया जाता था, बाद में उसे कागजों पर वैध दिखा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आईएसपी प्रबंधन छोटे दुकानदारों से टैक्स लेने के साथ भारी भरकम बिजली बिल वसूलती है लेकिन उसी दुकानदार का दुकान जर्जर होने पर मरम्मत करने तक का एनओसी तक नहीं देती है। यह पहली बार नहीं है जब अवैध निर्माण किया जा रहा हो, ऐसे कई अवैध निर्माण है। सेल प्रबंधन इसकी गंभीरता से जांच कर इसमें लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि आईएसपी की जमीन पर अवैध निर्माण के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पार्षद अशोक रुद्र के साथ पार्षद गुरमीत सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।