लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामला में शामिल दोषियों को फांसी की सजा की मांग पर विरोध प्रदर्शन
आसनसोल। आसनसोल उत्तर और दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की ओर से शनिवार आसनसोल दक्षिण थाना के सामने विरोध प्रदर्शन और वहीं जीटी रोड जाम किया गया। सनद रहे बीते दिनों कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामला में शामिल दोषियों को फांसी की सजा की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफ़ा मांगा है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि प्रत्येक दिन राज्य में मां बहनों पर अत्याचार बढ़ते जा रहा है। राज्य के लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि यह कौन ममता बनर्जी है, जो एक समय अन्याय के प्रति सड़क पर उतर कर प्रतिवाद करती थी। उसी पार्टी के रजिस्टर्ड नेता कॉलेज में घुस कर छात्रा से दुष्कर्म कर रहे है। इसे निंदनीय घटना और कुछ नहीं हो सकता है। उसके बाद भी फिराद हाकिम कोलकाता के मेयर सह मंत्री और कल्याण बनर्जी चार बार के सांसद, एक बार के आसनसोल के विधायक रह चुके एवं सुप्रीम कोर्ट से हाई कोर्ट तक प्रैक्टिस करते है, वे लोग आरोपी को बचाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरू से ममता बनर्जी प्रत्येक मामला में कार्रवाई करती तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता। पश्चिम बंगाल की राह पर जा रहा है। आगामी दिन घर की बेटियां कैसे स्कूल कॉलेज जाएगी। उनकी सुरक्षा का गारंटी कौन लेगा। बंगाल अब बिहार, उतर प्रदेश, गुजरात बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आप रथ की रस्सी खींचकर हिंदुत्व बनने का नाटक छोड़ दीजिए। मोदी कितने बड़े हिंदू की आप बड़े हिंदू की प्रतियोगिता छोड़ कर अविलंब पद त्याग करिए। इस मौके पर पार्षद सह उतर ब्लॉक अध्यक्ष एसएम मुस्तफा, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष शाह खान, कंचन दे, मो. फिरोज खान, इमरान रजवी, मुकेश रजक, अरूप मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।