आसनसोल । मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार मोहर्रम को लेकर कर आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई मोहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि और सदस्य उपस्थित थे। मौके पर आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के अलावा विश्वजीत साहा सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में विश्वजीत साहा ने बताया के मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है इसे लेकर इस क्षेत्र के मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से बैठक की गई और उन्हें प्रशासन के नियमों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे कि वह उन नियमों का पालन करते हुए मोहर्रम को शांति पूर्वक मनाए।