आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मां घाघर बुढ़ी मंदिर के पास नूनिया नदी में एक व्यक्ति डूब गया। 42 घंटे से अधिक बीतने के बाद उसका शव निमचा के पास नदी से बरामद किया गया। शनिवार शाम से ही आपदा प्रबंधन की टीम, पुलिस और स्थानीय लोग उसकी खोज बीन में जुटे थे। डूबे व्यक्ति का नाम उपेन्द्र राय ( 55) था। वह आराडंगाल इलाके का निवासी था। वह यहां भैंस चराने गया था। शनिवार की दोपहर भैंस पानी में फंस गई, जिसे बचाने के प्रयास में वह स्वयं पानी में डूब गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।