मुर्हरम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक
बर्नपुर(भरत पासवान)। मुर्हरम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर हीरापुर थाना की ओर से स्टेशन रोड स्थित एक निजी मैरेज हॉल में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुहर्रम अखड़ा कमेटियों को प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों पर प्रकाश डालने के साथ शांतिपूर्वक मुहर्रम का अखाड़ा निकालने पर जोर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसीपी इप्शिता दत्ता ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। वहीं सीआईए अशोक सिंह महापात्र, हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय ने सभी मुर्हरम अखाड़ा कमेटियां अपने वॉलेंटियर की सूची तैयार रखने, निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने सहित अखाड़ा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर कई सुझाव दिये। बैठक के दौरान विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक महापात्र, थाना प्रभारी एसएस तन्मय राय, कई पुलिस अधिकारी, प्रबीर धर सहित कई जनप्रतिनिधि व मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।