आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बुधवार मेयर विधान उपाध्याय के कार्यालय में आसनसोल, रानीगंज, जमुरिया, कुल्टी, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। मौके पर यह फैसला लिया गया कि प्रॉपर्टी टैक्स और ट्रेड लाइसेंस को लेकर विभिन्न चेंबर परिसरों में अलग-अलग दिनों में शिविर लगाए जाएंगे। इसे लेकर मेयर के साथ चेंबर के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले समय में विभिन्न चैंबरों के परिसर में प्रॉपर्टी टैक्स और ट्रेड लाइसेंस को लेकर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव के शंभूनाथ झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेयर के साथ बैठक में तय हुआ की विभिन्न चेंबर परिसरों में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स और ट्रेड लाइसेंस को लेकर बैठक की गई। विभिन्न चेंबर में अलग अलग दिनों में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स विभाग के नए प्रभारी प्रभात बनर्जी ने कहा कि 2024- 2025 और 2025- 2026 तक जिन दुकानदारों या व्यवसायियों के टैक्स बकाया है। उनको 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं ट्रेड लाइसेंस को लेकर भी पुरानी पद्धति के तहत ही काम किया जाएगा और एक साथ 15 साल का ट्रेड लाइसेंस बनाया जा सकेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों को इस छूट का लाभ लेने का अनुरोध किया। बैठक में निगमायुक्त राजू मिश्रा, निगम के सचिव, टैक्स विभाग के प्रभात बनर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, सचिन बालोदिया, रोहित खेतान, मोनू सालोदिया, प्रकाश डोकानिया सहित और भी चेंबर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।