कुल्टी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है। गुरुवार कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की तरफ से कुल्टी ट्रैफिक गार्ड परिसर से लेकर ग्रीन प्वाइंट स्कूल तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्कूल के विद्यार्थी और एनसीसी के केडेट्स शामिल थे। इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार दे ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। खासकर बच्चों को इसमें शामिल किया गया है ताकि लोग और ज्यादा जागरूक हो सके।