आसनसोल । छात्र संगठन एआईडीएसओ के पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की ओर से गुरुवार आसनसोल के बीएनआर से एसडीएम कार्यालय तक एक रैली निकाली गई। इसमें संगठन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में संगठन के एक पदाधिकारी तुषार दास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2016 के शिक्षकों के पैनल को रद्द किए जाने की वजह से पूरे पश्चिम बंगाल के 9000 स्कूलों में 90 लाख विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रैली और ज्ञापन के माध्यम वह स्कूलों में पठन-पाठन को सुचारु करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि स्कूलों में योग्य शिक्षकों को पूरे सम्मान के साथ नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में और कुछ दिनों पहले कोलकाता के ही कस्बा इलाके में एक लॉ कॉलेज में जघन्य अपराध हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर से दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई वर्षों से स्टूडेंट यूनियन के चुनाव नहीं हुए हैं, जो छात्र लंबे समय पहले कॉलेज से पास आउट कर गए थे। वह आज भी कॉलेज में दादागिरी कर रहे हैं, जिस वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट यूनियन का चुनाव छात्रों का अधिकार है, जिससे छात्रों को वंचित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पिछले 1 साल से कोई वाइस चांसलर नहीं है, जिस वजह से छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और डीआई कार्यालय को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।