बीसीसीएल अधिकारियों ने दामागरिया कोयला खदान में अवैध खनन के प्रयास को किया गया विफल
कुल्टी । बीसीसीएल अधिकारियों ने दामागरिया कोयला खदान में अवैध खनन के प्रयास को विफल किया। कुल्टी में बीसीसीएल के दामागरिया कोयला खदान परिसर में सात अवैध गड्ढे भरे गए। शुक्रवार को बीसीसीएल अधिकारियों और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से और कुल्टी चौरंगी फाड़ी पुलिस की मदद से इन गड्ढों को भर दिया। समाने दामागरिया परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि दामागरिया कोयला खदान के आसपास अवैध खनन करने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद इन्हें भर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए एक समिति बनाई गई है। पिछले साल नवंबर से अब तक करीब 32 अवैध गड्ढों को भरा जा चुका है। साथ ही छापेमारी में काफी मात्रा में अवैध कोयला भी जब्त किया गया है। यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।