जीआरपी ने 27 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाया
आसनसोल । शुक्रवार की सुबह आसनसोल जीआरपी ने आसनसोल स्टेशन पर फिरे पावा योजना के तहत 27 मोबाइल फोन बरामद कर उसके असली मालिकों को लौटाया। जीआरपी के डीएसपी कौशिक चटर्जी ने बताया कि आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग समय पर मोबाइल फोन हाथ से छूटने, छीने जाने या चोरी होने की शिकायतें मिलने के बाद हावड़ा जीआरपी और आसनसोल जीआरपी के अधिकारियों ने फोन नंबरों को ट्रैक कर मोबाइल फोन बरामद किए। शुक्रवार को 27 खोए हुए मोबाइल फोन उसके असली मालिकों को लौटाया। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खुश असली मालिकों ने जीआरपी को धन्यवाद दिया।