आसनसोल के बीबी कॉलेज में बहुत वर्षों से बंद है यूनियन ऑफिस
आसनसोल । कोलकाता हाई कोर्ट में एक आदेश जारी किया जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को यह हिदायत दी है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में जो यूनियन कार्यालय होते हैं। उन सभी छात्र यूनियन कार्यालयों को फिलहाल बंद करके रखना होगा। बीते लगभग 8 वर्षों से किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में छात्र संसद चुनाव नहीं हुए हैं। इसे लेकर आसनसोल के बीबी कॉलेज का जायजा लिया और यह जानने की कोशिश की गई कि हाई कोर्ट के इस आदेश का क्या प्रभाव कॉलेज के यूनियन कार्यालय पर पड़ा है। इस संदर्भ में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में यूनियन ऑफिस वैसे ही पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। वहां पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में यूनियन रूम एनसीसी रूम दोनों बंद है। वहां पर काम चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जो आखिरी बार छात्र यूनियन चुनाव हुआ था। उसमें जिन्हें जीत हासिल हुई थी। उस यूनियन का कार्यकाल 1 साल रहा 1 साल बाद उस यूनियन के सभी पदों को बर्खास्त कर दिया गया और कॉलेज की तरफ से बनाई गई कमेटी में उन छात्रों को रखा गया है जो नियमित रूप से क्लास में आते हैं। शैक्षणिक प्रदर्शन अच्छा है, अनुशासन के मामले में भी वह प्रथम पंक्ति में आते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जिसके जरिए कॉलेज की तरफ से ही सभी गतिविधियों को संपन्न किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोर्ट के आदेश की कोई कॉपी कॉलेज को नहीं प्राप्त हुई है।
वहीं इस बारे में जब कॉलेज की एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि यूनियन ऑफिस बंद होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी। विद्यार्थी अपने किसी भी समस्या के लिए यूनियन ऑफिस में जाकर यूनियन के पदाधिकारी से मिलते थे। उनकी परेशानी दूर होती थी।
इस बारे में जब हमने कॉलेज के टीएमसीपी यूनियन के नेता सायन तिवारी से बात की कोर्ट के आदेश के ऊपर कोई नहीं है। चाहे वह शिक्षक हो या विद्यार्थी सभी को कोर्ट का आदेश मानना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन ऑफिस के बंद होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद विद्यार्थियों के साथ हमेशा खड़ा रहा है और भविष्य में भी खड़ा रहेगा। इसलिए यूनियन कार्यालय है या नहीं है। इससे फर्क नहीं पड़ता। टीएमसीपी छात्र यूनियन विद्यार्थियों के मन में बसता है।