दुर्गापुर । दुर्गापुर कोक ओवन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में चार महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 37 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये पांचों आरोपी ओडिशा से ट्रेन से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल में दाखिल हुए थे। इनकी योजना दुर्गापुर बस स्टैंड से बस पकड़ कर बर्दवान जाने की थी। गुप्त सूचना के आधार पर, सफेद पोषक में पुलिस ने दुर्गापुर बस स्टैंड पर जाल बिछा कर आरोपियों को पकड़ा। उनके स्कूल बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नदिया जिले के निवासी हैं। आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। ताकि इस तस्करी रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या तस्कर जान बूझकर महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके।