आसनसोल । बीते कुछ समय से आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में औद्योगीकिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थाओं की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार ऐसे ही एक कोशिश के तहत एमएन कंसल्टेंट्स द्वारा निघा के एक निजी होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। एमएन कंसल्टेंट्स की तरफ से फॉसबेक्की तथा क्रेडाई आसनसोल के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। ताकि यहां पर इन संस्थानों के पदाधिकारी मिल सके और आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में किस तरह से निवेश और औद्योगीकिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। इस पर मंथन किया जा सके। इस मौके पर फॉसबेक्की के अध्यक्ष सचिन राय, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, आसनसोल क्रेडाई के विनोद गुप्ता, वरिष्ठ उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद खेतान, गौरी शंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, संजय तिवारी, शंकर शर्मा, मुकेश तोडी, विनय शर्मा के अलावा फॉसबेक्की तथा क्रेडाई आसनसोल के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर एमएन कंसल्टेंट्स के साथ इन दोनों वाणिज्यिक संगठनों के पदाधिकारी की बैठक हुई और किस तरह से इस क्षेत्र में औद्योगीकिकरण को और बढ़ावा दिया जा सके। किन समस्याओं के निराकरण से इसे हासिल करने में और सहूलियत होगी। इस पर विस्तार से मंथन किया गया।