आसनसोल । बीते शुक्रवार की रात आसनसोल के मोहिशीला स्थित डांगा मोहिशीला में एक निजी गैस कंपनी में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। स्वपन बाउरी नामक इस कर्मचारी की घटना स्थल पर ही कारखाने के अंदर मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा कारखाने के अंदर श्रमिकों के सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल खड़े किए गए थे। रविवार डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंड सेफ्टी की एक टीम यहां पर पहुंची और उन्होंने इस निजी गैस कंपनी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह टीम काफी देर तक कंपनी परिसर के अंदर रही और उन्होंने कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों से भी बातचीत की और उसे दिन क्या घटना घटी थी। उसका ब्योरा लिया। हालांकि जब इस संदर्भ में डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी के एक अधिकारी से पर्यवेक्षण के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट वह अपने उच्च अधिकारियों को दे देंगे। रिपोर्ट आने से पहले वह कुछ भी नहीं कह सकते हैं।