अभिनव साव का किया गया सम्मान, दी गई आर्थिक सहायता
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब के निशानेबाज इंटरनेशनल शूटर अभिनव साव के शानदार प्रदर्शन को चिह्नित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक उपस्थित हुए। गुरु चौधरी द्वारा प्रायोजित आर्थिक सहायता का चेक मंत्री ने अभिनव साव को दिया। मंत्री ने अभिनव साव की प्रशंसा की। इस अवसर पर एनआरएआई उपाध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल ने कहा कि अभिनव साव ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में हम सब का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर राइफल क्लब की ओर से सुजीत बोस, अशोक चटर्जी, अनुपम पांडे, रूपेश साव आदि उपस्थित थे।