बर्नपुर(भरत पासवान)। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 82 के रहमतनगर स्थित नवजवान अहले सुन्नत सोसायटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हीरापुर थाना के सीआई अशोक सिंह महापात्रा, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, बोरो चैयरमेन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, कहकशा रियाज, सोना गुप्ता, राकेश शर्मा, श्रावणी विश्वास, सीमा मंडल, आईएसपी के सीजीएम विनीत रावल, इंटक नेता हरजीत सिंह, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, ओम बागड़िया, सोमनाथ बिस्वाल, प्रबीर धर, सतपाल सिंह कीर, एमई शम्सी, अविनाश सिंह, शाहिद परवेज, पूर्णेन्दु चौधरी, उत्पल सेन सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। सभी को सोसायटी के प्रमुख सह पूर्व विधायक सोहराब अली, गुलामल हक व अन्य ने पगड़ी पहनाकर तथा तलवार उपहार स्वरूप भेंट की। इस मौके पर अतिथियों ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखे और सोहराब अली द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन को लेकर सराहना की। वहीं दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण हीरापुर ब्लॉक तृणमूल माइनॉरिटी सेल की ओर से बारी मैदान समीप पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, एसएम हसन, मोहम्मद जकी, पार्षद सोना गुप्ता, कहकशा रियाज, गुरमीत सिंह, पूर्व पार्षद बिनोद यादव, मोहम्मद हर्षतुल्ला, उत्पल सेन, अमित घोष, शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित तृणमूल कांग्रेस के कर्मी मौजूद थे।