आसनसोल क्लब में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

आसनसोल । आसनसोल क्लब के सभागार में शनिवार क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी के प्रयासों से दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्लब के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर द मिशन हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने आसनसोल क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच के तथा उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सेवा और सलाह प्रदान की। इस मौके पर द मिशन हॉस्पिटल के संस्थापक डा. सत्यजीत बोस के बेटे डॉ. राहुल बोस तथा द मिशन हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के विशिष्ट चिकित्सक उपस्थित थे। उनके अलावा यहां आसनसोल क्लब की तरफ से आसनसोल क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा, सचिव शोभन नारायण बसु, पूर्व अध्यक्ष सुब्रत घांटी, गौरी शंकर अग्रवाल के अलावा आसनसोल क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। मौके पर द मिशन हॉस्पिटल की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन भी किया गया, जिसमें उन्होंने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के मकसद के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि द मिशन हॉस्पिटल सिर्फ पूर्व भारत नहीं पूरे देश में अग्रणी हॉस्पिटल में माना जाता है, ऐसे में उन्होंने सोचा कि यह उनका फर्ज है कि वह अपने दायरे को और बढ़ाये तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों को उनके हॉस्पिटल की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं से जोड़े। इस मौके पर द मिशन हॉस्पिटल की तरफ से यह घोषणा की गई की आसनसोल क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों को उनके अस्पताल में चिकित्सा पर रियायत मिलेगी।
इतना ही नहीं द मिशन हॉस्पिटल की तरफ से आसनसोल क्लब के सदस्यों के लिए दो डेडीकेटेड फोन लाइन खोले गए हैं, जिनके जरिए आसनसोल क्लब के सदस्य और उनके परिजन सीधे तौर पर मिशन हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उन्हें यह चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आसनसोल क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने मिशन हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया। वहीं सुब्रत घांटी ने भी मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने आज समय निकालकर आसनसोल क्लब आकर क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें जरूरी सलाह प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज जो भी डॉक्टर यहां पर आए हैं, वह विश्व स्तरीय हैं और वह हमेशा लोगों को उच्च गुणवत्ता संपन्न चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराते रहे हैं और आज भी वह आसनसोल क्लब के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।
उन्होंने इसके लिए डॉक्टर सत्यजीत बोस और मिशन हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने आज यहां आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आज के इस कार्यक्रम में मिशन हॉस्पिटल की तरफ से चार महिला डॉक्टरों द्वारा एक डॉक टाक का भी आयोजन किया गया। जहां पर उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उनके परेशानियों को व्यक्तिगत तौर पर सुना और उनको सलाह दी। इस मौके पर यहां मिशन हॉस्पिटल की तरफ से नेफ्रोलॉजी विभाग में दिल्ली एम्स की डॉक्टर शिल्पा मंडल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नम्रता परीदा, सर्जन डॉ जेसिंथा क्रिस्टीना सी तथा डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनमोल ने शिविर में आई महिलाओं से बातचीत की और उनको जरूरी सलाह प्रदान की। शिविर के दौरान आसनसोल शिल्पांचल के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अशोक राय भी पहुंचे और उन्होंने भी यहां द मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से काफी देर तक बातचीत की और उन्होंने भी इस प्रयास की सराहना की।














