Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल में बंदूक के नोक पर अपराधियों ने व्यवसायी कर्मी से लूटे लाखों

आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना के तहत साउथ पीपी अंतर्गत फतेहपुर में शनिवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार की नोंक पर व्यवसायी कर्मी से लाखों रुपये छिनतई कर फरार हो गये। जीटी रोड पर हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बहुत लंबे अरसे के बाद आसनसोल में इस तरह की आपराधिक वारदात हुई है।बताया जाता है कि नियामतपुर के आटा कारोबारी राकेश जुलानिया के कर्मचारी कलेक्शन लेकर रुपये जा रहे थे। तभी हथियार से लैस अपराधियों ने उन्हें रोका और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि बैग में करीब 11 लाख रुपये थे। खबर पाकर पीपी पुलिस मौके पर पहुंची, कर्मियों से बातचीत की आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

08:24