आसनसोल रेलवे स्टेशन पर गहराया पानी का संकट, यात्री बेहाल

आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल में यात्रियों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन आसनसोल के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं। यह संकट ऐसे समय में सामने आया है, जब इसी प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी आती हैं, जिसमें आसनसोल-पटना वंदे भारत भी शामिल है। प्लेटफॉर्म पर लगे अधिकांश नल सूखे पड़े हैं, जिससे यात्रियों को हाथ धोने, मुंह धोने और पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाजसेवी संतोष कुमार वर्मा, जो आज वंदे भारत से पटना जा रहे थे, ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया, “वर्तमान अवस्था में मैं प्लेटफॉर्म पर इटली खाया हूं और हाथ धोने के लिए पानी नहीं है। बच्चे हों या बूढ़े, सभी परेशान हो रहे हैं। कहें तो पूरे यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन अभी निद्रा में है। “यह स्थिति तब और भी गंभीर हो जाती है जब आसनसोल में लगातार बारिश हो रही है और लोग बारिश के पानी से त्राहिमाम कर रहे हैं। इसके बावजूद, प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी और हाथ धोने के पानी की कोई व्यवस्था न होना रेलवे प्रशासन के सुस्त रवैये को दर्शाता है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करने की अपील की है।














