भारतीय स्टेट बैंक ने संतृप्ति शिविर’ का किया आयोजन
अंडाल। एसबीआई खंद्रा शाखा की ओर से खांद्र मैदान’ में वित्तीय समावेशन (एफआई) संतृप्ति शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संजय वीएस (एफआई) एवं महाप्रबंधक विशाल सक्सैना(एफआई) कॉर्पोरेट केंद्र मुंबई महाप्रबंधक टिकम सिंह गहलोत नेटवर्क-3, कोलकाता मंडल उप महाप्रबंधक विरेंद्र सिंह(बी एंड ओ) एओ, दुर्गापुर दिवेंदु चौधरी एस सजल दास, सुनील कुमार, दीपक कुमार, खांद्र एसबीआई शाखा के प्रबंधक सौम्या मंडल मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जोड़ना है, विशेष रूप से उन लोगों को जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली से दूर हैं। उप महाप्रबंधक विरेंद्र सिंह(बी एंड ओ), एओ, दुर्गापुर ने बताया की वित्तीय समावेशन (एफआई) संतृप्ति शिविर की जानकारी देते हुए कहा यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है। वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सभी पात्र व्यक्तियों को बैंक खाते, बचत खाते, ऋण, बीमा और पेंशन जैसी बुनियादी वित्तीय सेवाएं प्रदान करना हमारी मुख्य लक्ष्य है।