भाजपा शाषित राज्यों में पेट्रोल डीजल पर राज्य टैक्स में छूट दी है, बंगाल में नहीं दिया गया छूट
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा के कन्वेनर शिवराम बर्मन ने शुक्रवार को आसनसोल के एनएच 2 स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। शिवराम बर्मन के साथ सभापति सिंह, सुदीप चौधरी, आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय, प्रमोद पाठक उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बीते दो नवम्बर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, असम, कर्नाटक जैसे राज्य की सरकारों ने भी अपने अपने राज्यों में वैट में कटौती कर लोगों को थोड़ी और राहत दी। लेकिन बंगाल की टीएमसी सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठा रही है। जबकि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज टीएमसी ही उठा रही थी । उन्होंने कहा कि अगर
टीएमसी सरकार को सही मायनों में लोगों की फिक्र है तो वह राज्य सरकार को मिलने वाले टैक्स में छुट दे। दुसरी तरफ उन्होंने आसनसोल में नगर निगम चुनाव न करवाने पर भी टीएमसी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तुफान गुलाब ने आसनसोल नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। लेकिन पिछले करीब एक साल से नगर निगम में कोई बोर्ड नहीं है जिससे यहां के लोगों को बुनियादी नागरिक सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सौ करोड़ वैक्सीन लगाने पर सरकार की जमकर तारीफ की और कहा यह उन विरोधियों के लिए समुचित जवाब है जो कोरोना को लेकर नरेन्द्र मोदी की आलोचना कर रहे थे । शिवराम बर्मन ने जल्द से जल्द आसनसोल में निकाय चुनाव कराने की मांग की।