आसनसोल में बना शीश महल, हुआ उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के एक नंबर महिशीला कालोनी इलाके में एक अनोखे भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, स्वामी बलभद्र जी महाराज उपस्थित थे। यहां एक शीश महल का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि इस अनोखे भवन की कल्पना आसनसोल के प्रख्यात मूर्तिकार सुशांत राय ने की थी ।
पिछले एक साल से इस भवन का निर्माण किया जा रहा था । इसकी कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपये है। इस महल का निर्माण पूरी तरह कांच से किया गया है। इस अनोखे भवन की छटा देखते ही बनती है। इस अनोखे भवन के उदघाटन के मौके पर यहां पंहुचे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि
आसनसोल की धरती पर इस अनोखे भवन के निर्माण से उनको काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत के अन्य क्षेत्रों में इस तरह के भवन हैं जिनको देखने के लिए लोग दुर दराज से आते हैं। अब आसनसोल में भी इस तरह के एक भवन के निर्माण से आसनसोल भी उन चंद शहरों की श्रेणी में आ गया जहां इस तरह का एक अनोखा महल है।
वहीं रामकृष्ण मिशन के महाराज सौमात्मानंद जी ने कहा कि इस तरह का एक भवन आसनसोल ही नहीं पुरे बंगाल में कहीं और नहीं है। उन्होंने इसके लिए सुशांत राय को हार्दिक बधाई दी।