पांडवेश्वर विधानसभा के बंकोला इंदाचक में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर बांटी गई तीन हजार साड़ी
पांडवेश्वर । लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। पूरे शिल्पांचल व कोयलांचल छठमय हो गया है। वैसे तो यह हिंदी भाषियों का त्योहार है, लेकिन इस उत्सव में सभी जाति धर्म के लोग शामिल होते हैं। कोलियरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी लोग रहते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में हर साल छठ पूजा को लेकर भारी
उत्साह होता है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर सोमवार को बंकोला इंदाचक क्षेत्र की लगभग 3000 महिलाओं को नई साड़ी समेत पूजा सामग्री दी गई। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे क्योंकि विधानसभा का सत्र चल रहा था। इसलिए विधायक की पत्नी और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की सदस्य अनुभा चक्रवर्ती ने साड़ी और पूजा
का सामान डाला में भरकर क्षेत्र की महिलाओं को सौंपा। पांडवेश्वर ब्लाक की लोक निर्माण अधिकारी किरीती मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे पांडवेश्वर विधानसभा में किए जाएंगे।