अंडाल ब्लाक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से छठ पूजा के मद्देनजर किया गया साड़ी वितरण
आसनसोल । पवित्र छठ पूजा के मद्देनजर इन दिनों विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीति पार्टी की ओर से जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की गई। इसी क्रम में सोमवार को अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला महिला अध्यक्ष मिनती हाजरा के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। इस संदर्भ में महिला जिला टीएमसी अध्यक्ष मिनती हाजरा ने कहा कि छठ का यह त्यौहार बहुत बड़ा त्यौहार है। यही वजह है
कि प्रशासन की तरफ से घाटों की सफाई भी करवाई जा रही है। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। अंडाल ब्लाक तृणमूल महिला समिति अध्यक्ष सुजाता बसु सरकार ने कहा कि छठ करने वाली महिलाएं नए वस्त्र पहनती है। इस वजह से उनलोगों ने ढाई सौ महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया। उन्होंने बताया कि संगठन की
ओर से इस तरह के कार्यक्रम हर क्षेत्र में किए जा रहे है। ताकि जरूरतमंदों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस दौरान छठ व्रतियों ने भोजपुरी में छठ के सुरीले और कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किये। इस मौके पर
महिला तृणमूल कांग्रेस कि पश्चिम बर्दवान की अध्यक्षा मिनती हाजरा, जिला परिषद के कॉमेंटेर कंचन मित्रा, अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सुधीन पांडेय, तृणमूल कांग्रेस के नेता शशि चौबे, राजू राय और अंडाल ब्लाक के सभी अंचल कमेटी के सदस्यगण एवं अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।