बर्नपुर बस स्टैंड में टोटो चालकों के साथ बस कर्मियों की झड़प बस कर्मी का फटा सर
बर्नपुर । बीते कुछ महीनों से आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में मिनी बस और बड़े बसों के कर्मचारियों के साथ टोटो और ऑटो चालकों की बहस और फिर संघर्ष की खबरें आ रही है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह बर्नपुर बस स्टैंड में भी ऐसी ही एक घटना हुई। आरोप है कि यहां कुछ टोटो चालकों के साथ एक बस के कर्मी की उस रुट पर बस चलाने को लेकर काफी बहस हो गयी। बस कर्मियों की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि इसके उपरांत टोटो चालकों ने उस बस कर्मी की इतनी बुरी तरीके से पिटाई कर दी कि उसका सर फट गया। घटना के बाद स्थानीय बस कर्मियों में नाराजगी पसर गई और उन्होंने बसों का परिचालन रोक दिया। इनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं आजकल अक्सर हो रहीं हैं। बस कर्मियों का कहना है कि पहले तो सिर्फ ऑटो चालक ही परेशान किया करते थे अब टोटो चालकों की भी दादागिरी झेलनी पड़ रही है। बस कर्मियों ने बताया कि इससे इनके व्यवसाय पर खासा असर पड़ा है। प्रशासन से इनकी मांग थी कि जल्द से जल्द बस कर्मियों पर हमला करने वाले टोटो चालकों के खिलाफ कानुनी कार्यवाई की जाए और बस उद्योग को बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से सख्त और सार्थक कदम उठाएं जाएं। इस घटना को लेकर बर्नपुर रूट की बस सेवा बन्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।