रेलवे की संपत्ति चोरी करने के मामले में एक युवक को रेंज हाथ पकड़ा गया
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल कार्यालय के पास बुधवार को जंगल से लोहा का एंगल चोरी करके खुलेआम रोड से ले जाते समय अचानक रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों की नजर उसपर पड़ी। रेलवे के संपत्ति चोरी करने के आरोप में उसे दबोच लिया गया। घटनास्थल लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चोर को काफी परेशानी के साथ उसे थाना लाया गया। युवक के बारे में जांच पड़ताल करने में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान जुटे। घटनास्थल पर चोरी किया गया लोहे के एंगल को अपने कब्जे में किया।