बर्नपुर की सामाजिक संस्था हमारा संकल्प ने बांटे जरुरतमंदों के बीच राशन कीट
बर्नपुर । बर्नपुर के साउथ रोड इलाके में सामाजिक संस्था हमारा संकल्प की तरफ से राशन कीट बांटे गए। साथ ही 44 विद्यार्थियों को स्कालरशीप भी दिया गया । इस संदर्भ में हमारा संकल्प संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार करीब डेढ़ सौ जरूरतमंदों के बीच राशन बांटे गए। सिर्फ बर्नपुर ही नहीं शालडांगा, बनगांव आदि गांवों के लोगों को भी 25 किलो चावल, दस किलो आटा, दो किलो दाल और दो किलो सोयाबिन बांटे गए। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि विभिन्न
इलाकों में घुम घुमकर लोगों के बारे जानकारी हासिल करने के बाद ही इनके नामों का पंजीकरण कर इनको यह चीजें दी गईं। इसके साथ ही 44 जरूरतमंद मेधावी छात्रों को स्कालरशीप दिए गए। इन्होंने बताया कि यह स्कालरशीप हमारा संकल्प संस्था की तरफ से हर महीने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जब तक यह बच्चे दसवीं कक्षा तक नहीं पंहुच
जाते यह स्कालरशीप जारी रहेगा। वहीं एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि शालडांगा गांव जब वह गए तो वहां की सड़कों की हालत देखकर वह बेहद अचंभित हुए। उन्होंने बताया कि इस मौसम में भी सड़कों की हालत इतनी जर्जर थी। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात में क्या हालत होती होगी। उन्होंने प्रशासन से इसकी तरफ ध्यान देने का अनुरोध किया। इस मौके पर अजय सिंह, पवन गुटगुटिया, उमेश प्रसाद, राज कुमार, राजेश रजक, मुनमुन राय, राजेश देवघरिया आदि उपस्थित थे।