जामुड़िया के अखालपुर ब्रिज को चौड़ीकरण करने की मांग
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने रविवार अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया। पत्रकार सम्मेलन में जामुड़िया के दो मंडल अध्यक्ष रितिक पासवान, निरंजन सिंह, पूर्व भाजपा पार्षद कार्तिक धीवर उपस्थित थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जामुड़िया के अखालपुर ब्रिज के निर्माण के लिए स्थानीय लोग वर्षों से मांग कर रहे है। ब्रिज के दोनों तरफ डबल लेन है मगर ब्रिज सिंगल है। इसे लेकर प्रायः जाम की
समस्या बनी रहती है। उन्होंने इसके लिए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से बात की। महाप्रबंधक ने आसनसोल के डीआरएम से इस विषय की देखने की कहा। उसके बाद डीआरएम से भी मुलाकात किये। रेलवे ने इस कार्य को करने की मंजुरी दे दी है। रेलवे की तरफ से इसपर होने वाले खर्च का आंकलन भी कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि रेलवे इस कार्य को करने के लिए राजी है । इसकी एक रिपोर्ट जिला शासक को दी गई है जिसमें 46 करोड़ रुपये के लागत की बात कही गयी है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से भी राज्य के पीडब्लूडी मंत्री से लेकर राज्य के मुख्य सचिव तक को चिट्ठी दी गई है। लेकिन कार्य की प्रगति नहीं हुई। उन्होंने राज्य सरकार के प्रशासन से अनुरोध किया राजनीति का रंग न देखते हुए इस कार्य को पूरा करे। उन्होंने कहा कि उनको काम का श्रेय
नहीं लेना श्रेय टीएमसी ही ले लेकिन कार्य को पूरा करे। उन्होंने कहा कि जो श्रेय मिलना था वह टीएमसी को तो मिल चूका है। जनता ने जामुड़िया की सीट को टीएमसी की झोली में डाल दिया है। अब जामुड़िया के लिए कुछ करने की बारी है। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य नहीं किया गया तो लोकतंत्र में विपक्ष के नाते जो जो किया जा सकता है वह करेंगे।